RRB NTPC Recruitment 2024 : आरआरबी एनटीपीसी में 11558 पदों पर नोटिफिकेशन जारी 14 सितम्बर से आवेदन शुरू -
WhatsApp Group - Click
Telegram Group - join
दोस्तों यदि आप भी आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया क्योंकि (RRB NTPC) आरआरबी एनटीपीसी की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। (RRB NTPC Notification 2024) इस नोटिफिकेशन के अनुसार सभी महिला एवं पुरुष की आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है। तो इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा , एग्जाम पैटर्न , एवं चयन प्रक्रिया तथा आवेदन सम्बंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे बताया गया हैं। आप इसके अनुसार आसानी से आवेदन कर सकते है।RRB NTPC Recruitment 2024 Important Dates: महत्वपूर्ण तिथि -
RRB NTPC Recruitment 2024 Apply Date - 14 सितम्बर 2024
RRB NTPC Recruitment 2024 Apply Last Date -13 October 2024
RRB NTPC Recruitment 2024 Qualification And Post : शैक्षणिक योग्यता -
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 (RRB NTPC Recruitment 2024) में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार टोटल 11558 पदों में से 12 वीं पास तथा ग्रेजुएशन दोनों (RRB NTPC) के लिए योग्य है।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 12 वीं के लिए रिक्त पद -
1.Comm. Cum Ticket Clerk - 2022
2.Junior Clerk Cum Typist - 990
3.TC -72
4.Accountent Clerk Cum Typist -361
Total post -3445
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती ग्रेजुएशन के लिए रिक्त पद
1.Senior Clerk Cum Typist -732
2.Goods Train Manager -3144
3.Station Master -994
4.Chief Commissioner Cum Ticket Supervisor- 1736
5.Junior Accountent Assistant Cum Typist -1507
Total post - 8113
RRB NTPC Recruitment 2024 Salary : वेतन-
इंडियन रेलवे के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 12 वीं तथा ग्रेजुएशन के लिए सैलरी ₹19,900 से लेकर ₹35,400 तथा इसके अलावा भत्ता और अन्य प्रकार का अलाउसेंस जोडकर टोटल लगभग 50,000 तक या इससे ज्यादा सैलरी बनेगी।
RAILWAY NTPC Recruitment 2024 Application Fee : आवेदन शुल्क -
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में जो भी आवेदन करने वाले है। यदि वे उम्मीदवार जो पिछड़ा वर्ग /सामान्य वर्ग तथा EWS से आते है। उनके लिए ₹500 तथा यदि आप SC /ST या Female से है तो आपको ₹250 लगेगा आपको बता दूं की यदि SC /ST या Female परीक्षा में शामिल होती है। तो इनका पैसा बैंक में वापस कर दिया जायेगा इसी प्रकार यदि OBC / UR /EWS परीक्षा में शामिल होते है। तो इनको ₹500 में से ₹400 बैंक एकाउंट में वापस कर दिया जायेगा।
RAILWAY NTPC Recruitment 2024 Age Limit : आयु सीमा -
रेलवे एनटीपीसी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार यदि वे उम्मीदवार जों 12 वीं पास है। आवेदन कर रहा है। तो उसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक तथा जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएशन के पदों पर आवेदन कर रहा है। उनके लिए आयु सीमा
18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक इसके अलावा नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी।
RRB NTPC Recruitment 2024 Exam Pattern -
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती भर्ती में दो एग्जाम कराया जायेगा ये कम्प्यूटर पर आनलाइन एग्जाम होगा।
CBT -1
SUBJECT Questions Marks
MATHS 30 30 Mark
GK GS. 40 40 Mark
REASONING 30 30 Mark
Time - 90 Minutes
Nigative Marking - 1/3
Total Questions ----100
Total Marks ----------100
CBT -2
SUBJECT Questions Marks
MATHS 35 35 Mark
GK GS. 50 50 Mark
REASONING 35 35 Mark
Time - 90 Minutes
Nigative Marking - 1/3
Total Questions ----120
Total Marks ----------120
PWD के लिए समय 120 मिनट दिया जायेगा।
RRB NTPC Recruitment 2024 Important Document: महत्वपूर्ण दस्तावेज-
1. मोबाइल नम्बर
2. ईमेल-आईडी
3. पासपोर्ट फोटो
4.जाति प्रमाण पत्र
5.आधार कार्ड
6. मार्कशीट 12 वीं / ग्रेजुएशन
7.अभ्यर्थी का सिग्नेचर
इसके अलावा आप एक बार नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े।
RRB NTPC Recruitment 2024 Selection Process:
RRB NTPC Recruitment में उम्मीदवारों को चयन होने के लिए सबसे पहले आनलाइन परीक्षा सीबीटी 1 तथा सीबीटी 2 परीक्षा से होकर गुजरना होगा इसके बाद टाइपिंग टेस्ट अंग्रेजी में 30 wpm या हिन्दी में 35 wpm करना होगा अब इसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन तथा मेडिकल होगा इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगा अब आपका चयन कर लिया जायेगा।
RAILWAY NTPC Recruitment 2024 Apply Online : रेलवे एनटीपीसी आवेदन कैसे करें?
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको INDIAN RAILWAY अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा अब आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना हैं। इसके बाद आपको नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेने के बाद अब आप अपनी योग्यता के हिसाब से अप्लाई करना चाहते है। तो आपको क्लिक करके ईमेल- आईडी और मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है।अंत में सब कुछ डॉक्यूमेंट भरने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर अन्य किसी आनलाइन के द्वारा जमा कर देना है। अब सबमिट पर क्लिक कर देना हैं। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।